
कम वोल्टेज और बार-बार हो रही ट्रिपिंग से किसानों को हो रहा लाखों का नुकसान, विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के किसान बिजली समस्याओं को लेकर काफी परेशान है। यह परेशानी किसानों के लिए आर्थिक नुकसान का कारण बनती जा रही है। पांचू 132 केवी जीएसएस पर नाथूसर व धांकल नगर क्षेत्र में बार-बार ट्रिपिंग व वोल्टेज की समस्या किसानों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई। इस समस्या को लेकर किसान लोग लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इनकी पीड़ा न तो सुन रहे और न ही समाधान कर रहे। किसानों ने बताया कि नाथूसर क्षेत्र में करीब 200 ट्यूबवेल है। यहां लंबे समय से इस क्षेत्र के किसान बार-बार ट्रिपिंग से परेशान है। हर पांच-दस मिनट बाद ट्रिपिंग किसान थक चुके है। पिछले महीने अच्छी से किसानों को बिजली की आवश्यकता नहीं हुई लेकिन गत कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण अब मूंगफली की फसल बिना पानी के जल रही है। समय पर बिजली नहीं मिलने से किसानों की लाखों रुपए की फसल में की हुई मेहनत पर पानी फिर जाएगा, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी समस्या के निराकरण को लेकर कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। अब किसानों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान पांचू 132 जीएसएस पर फिर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जवाबदेही विभाग की होगी।


