
आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ इतनी बकरियों की मौत, मचा हडक़ंप





बीकानेर। बीकानेर के पास बज्जू उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम बांगड़सर में आकाशीय बिजली गिरने से 13 बकरियों की मौत हो गई। साथ ही कई घायल हो गई। गांव के मानसिंह राजपूत ने बताया कि देर रात को 12 बजे बाद अचानक तेज धमाका हुआ और बाहर जाकर देखा तो बकरियों के बाड़े में तेज रोशनी नजर आई जो आकाशीय बिजली थी।
इसकी चपेट में आने से13 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन-चार बकरियां घायल हो गई। इससे बाड़े में आग लग गई। बाद में लोगों ने पानी से आग को बुझाया। पीडि़त ने बज्जू प्रसाशन को अवगत करवाकर मुआवजे की मांग की है।घटना को लेकर बज्जू प्रधान पप्पू देवी भागीरथ तेतरवाल ने आपदा मंत्री गोविंदराम मेघवाल को मुआवजे को लेकर पत्र लिखा व दूरभाष पर अवगत करवाया। घटना स्थल का निरीक्षण भी किया गया।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |