Gold Silver

जमीन विवाद में एकराय होकर इतना पीटा कि हो गया बेहोश, मरा समझ छोड़ गए आरोपी, पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीन विवाद में मारपीट करने मामला सामने आया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव लालासर की रोही की है। जहां एक भाई व भतीजों ने मारपीट करते हुए जमीन से निकल जा, नहीं तो तेरी मौत है, की धमकी देकर भाई बेहोश होने तक पीटा व दोनों ओर से पसलियां तोड़ डाली। पीबीएम अस्पताल में भर्ती 52 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र सूरजभान अहिर पाथरोली निवासी बड़ी पचेरी, झुझुनूं व हाल निवासी लालासर ने पुलिस को पर्चा बयान देते हुए बताया कि गत 13 नवंबर 2024 की शाम को वह अपने खेत में काम कर रहा था। तभी करीब शाम 7 बजे उसकी ढाणी में एक सफेद रंग की एक बोलेरो व एक मोटरसाइकिल आकर रूकी। जब वह ढाणी की ओर जाने लगा तो उसका बड़ा भाई छैलूराम व उसके दो बेटे अल्पेश व संदीप सामने आ गए और गालियां देते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। दोनों भतीजों ने उसे पकड़ लिया और भाई ने लकडी व लोहे के सरिए से मारना शुरू कर दिया। परिवादी ने बताया कि जब वह नीचे गिर गया तो उसे घसीट की ढाणी के पास लाए जहां उसकी भाभी बाला देवी पत्नी छैलूराम व उसके साथ दो महिलाएं, एक बच्चा, एक व्यक्ति ओर खड़े थे। सभी ने मिलकर जान से मारने की नियत से उसे बेहोश हो जाने तक मारा। आरोपी उसे मरा समझकर छोड़ गए उसके बाद जब उसे होश आया तो वह पीबीएम अस्पताल में भर्ती था। उसने बताया कि जमीन को लेकर लंबे समय से उनका विवाद चल रहा है। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp 26