जमीनी विवाद के चलते भाई-भाई आपस में झगड़े, जान से मारने तक की धमकी दे डाली

जमीनी विवाद के चलते भाई-भाई आपस में झगड़े, जान से मारने तक की धमकी दे डाली

बीकानेर जिले के नोखा तहसील के नाथूसर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने भाइयों पर मारपीट करने का मामला पाँचू थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी मूल सिंह राजपूत ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर में मकान बनाने के लिए नींव लगाई तो भाई लिछमणसिंह, नारायणसिंह, महावीरसिंह, बलवीरसिंह, रुखी कंवर पत्नी लिछमण सिंह आदि एकराय होकर घर में घुस गए। लोगों ने मेरे साथ लाठियों व लात-घुसों से मारपीट की। कान में पहना सोने का लूंग तोड़ लिया। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर मां सोहन कंवर व पत्नी सिप्यार कंवर भागकर आई तो उन लोगों ने मेरी मां व पत्नी से मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया। लिछमण सिंह ने पत्नी के गले में पहना सोने का मादलिया तोड़ लिया। दोनों के साथ बेरहमी से लाठी व थाप मुक्कों से मारपीट की। बाद में एलानिया जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे कि इस जमीन पर हमारा कब्जा है यहां जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |