
बोडा के सघन निरीक्षण से स्कूलें अलर्ट मोड़ पर, लापरवाही नहीं चलेगी





बोडा के सघन निरीक्षण से स्कूलें अलर्ट मोड़ पर, लापरवाही नहीं चलेगी
बीकानेर। गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम अपने पूरे चरम पर चल रहा है।बुधवार को जैन स्कूल मैदान में चल रहे सामूहिक योग अभ्यास का उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने सघन निरीक्षण किया साथ में योग दक्ष प्रभारी खेलकूद रामेंद्र हर्ष भी साथ थे।यहां पर कुल 280 छात्र छात्राओं ने आज नामस्कारासन (सूर्य नमस्कार) से लेकर ध्यान ऊंकार जय हिंद खड़े होकर तक सभी 31 आसनों का अभ्यास किया।मैदान प्रभारी अर्जुन राम, सह प्रभारी सुरेंद्र हर्ष, आशीष आचार्य सहित सभी शारीरिक शिक्षक लाइंस पर निगरानी कर रहे थे तो श्याम राज शर्मा माइक पर और दामोदर ड्रम पर थे जबकि अजय ठोलिया, संतोष नायक भी लय में सहयोग कर रहे थे।इसके बाद करणी सिंह स्टेडियम में चल रहे भारतीयम का भी बोड़ा ने निरीक्षण किया गंगा चिल्ड्रन की मेजबानी में चल रहे इस अभ्यास में 300 छात्रा भाग ले रही हे जो रितु शेखावत की अगुवाई में और स्नेहलता रावत के निर्देशन में शानदार अभ्यास कर रही थी।मुक्ता प्रसाद स्थित रेलवे पुलिस मैदान में 450 बच्चे बच्चियां खेल प्रभारी रामकुमार पुरोहित के निर्देशन में सघन अभ्यास कर रहे हे उनका भी आज पुन: निरीक्षण किया गया। इसके अलावा महारानी स्कूल ने घूमर, राष्ट्र गान, एस पी सी और गाइड अभ्यास तथा कथक का अभ्यास भी लगातार चल रहा हे।


