
लगातार बारिश से मंदिर की दिवार ढही, नीचले इलाको में भरा पानी देखे वीडियों






बीकानेर। बीकानेर जिले में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश अब आमजन के लिए परेशानी बनती जा रही है शहर व ग्रामीण इलाको में बारिश से भारी तबाही होई है। बीकानेर शहर के आसपास ग्रामीण इलाको में कच्चे मकान गिर गये है जिससे लोगों को खुले आसमान के नीचे रात गुजरानी पड़ी रही है कुछ जगहों पर सरकारी स्कूल व भवनों में शरण ली है। इसी तरह शहर के नीचले इलाको में पानी एकत्रित होने से लोगों का आना जाना दूभर हो गया है। शहर के पुरानी गिन्नाणी, सुजानदेसर आदि ऐसे क्षेत्र है जहां पानी एकत्रित होकर लोगों के घरो में पहुंच गया है।लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक ऐसी व्यवस्था नहीं कि जिससे की इन लोगों को कही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। जिले के लूणकरनसर, नोखा श्रीडूंगरगढ़, खारडा गांव ऐसे है जहां पर काफी नुकसान हुआ खारडा गांव में पिछले दो दिन हो रही बारिश के कारण गांव में चारो तरफ पानी पानी हो गया और २० मकान गिर गये और और ऐसी ही ५० दिवार ढह गई है। बीकानेर शहर में कई ऐसे जर्जर मकान है जो इस बारिश में कभी भी गिर सकते है जिससे जनहानि भी होने की पूरी संभावना है। जानकारी के अनुसार शहर के हद्दय स्थल पर लक्ष्मीनाथ मंदिर में स्थित गणेश मंदिर की दिवार सुबह ढह गई गनीमत रही इस दिवार की चपेट में कोई आया नहीं अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
https://youtu.be/FPUah_k-QHk


