
तेज बारिश व ओलावृष्टि से शहर के नीचले इलाकों में भरा पानी, आमजन का हाल बेहाल, देखे वीडियों






बीकानेर। शहर में रविवार दोपहर को आई तेज बारिश से शहर के नीचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे आमजन बुरी तरह से परेशान हो गया क्योकि नीचले इलाकों में पानी भरने से बरसाती पानी लोगों के घरों में पहुंच गया है। जानकारी ऐसी मिली है कि जूनागढ़ की खाई की दिवार पानी के तेज बहाव में टूट गई है। तथा सूरसागर में गंदा पानी भर गया है पूरा रास्ता जाम है। वहीं माजिस बास हनुमानहत्था, गंगाशहर के सुजानदेसर, फड़बाजार, कोठारी अस्पताल के आगे, सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर पानी भर जाने से लोगों को मुश्किलों का सामाना करना पड़ा रहा है। मौसम विभाग पिछले काफी दिनों से अलर्ट कर रखा है लेकिन प्रशासन ने अब तक नालों की सफाई अभियान तक शुुरु नहीं किया है जिससे शहर के पूरे नाले भर गये है और पानी आगे नहीं जाने से पानी सडक़ों पर फैल गया है।


