
अतिवृष्टि से घग्घर नदी मे बाढ़ की स्थिति होने पर स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया





अतिवृष्टि से घग्घर नदी मे बाढ़ की स्थिति होने पर स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया
बीकानेर/श्रीगंगानर। मानसून ने इस बार तबाही मचाई है जिससे हजारों लोग बेघर हो गये कितनी ही जान चली गई है। मानसून अभी भी हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में बारिश का दौर शुरु है। इसको देखते हुए जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीगंगानगर गिरजेश कांत शर्मा को दूरभाष पर निर्देश दिये कि बाढ़ की स्थिति को देखते है दो दिन का अवकाश घोषित कर देवें। कलक्टर के निर्देशानुसार अतिवृष्टि से घग्घर नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण घग्घर नदी के दोनों छोरों पर कैचमेंट क्षेत्र के ब्लॉक सूरतगढ, विजयनगर एवं अनूपगढ के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से व आगामी दो दिवस दिनांक 09.09.2025 से 10.09.2025 तक विद्यार्थियों व स्टाफ हेतु अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालय प्रबन्धन विद्यार्थियों को संवेदनशील तरीके से सुरक्षित घर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे एवं किसी भी विकट स्थिति उत्पन्न होने पर स्थानीय प्रशासन एवं जिला कार्यालय को सूचित करें।


