
भारी बारिश की चेतावनी के चलते बीकानेर में स्कूलों में दो दिन छुट्टी घोषित





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने एक आदेश जारी कर बीकानेर जिले के समस्त आंगनबाड़ी एवं कक्षा प्री प्राईमरी से 12 वीं तक समस्त राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में एक व दो अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार जिले के समस्त आंगनबाड़ी एवं कक्षा प्री प्राईमेरी से 12वीं तक समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए एक और दो अगस्त तक अवकाश रहेगा। इस दौरान विधालय/कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी के समस्त स्टाफ यथावत कार्यरत रहेंगे। यह अवकाश भारी वर्षा की चेतावनी के चलते हुआ है।




