लालच के चक्कर में युवक को लगी 80 लाख रुपए की चपत, ठग का फोन बंद होने पर हुआ ठगी का अहसास

लालच के चक्कर में युवक को लगी 80 लाख रुपए की चपत, ठग का फोन बंद होने पर हुआ ठगी का अहसास

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में साइबर ठगी के मामलों का ग्राफ लगातार ऊंचियां छू रहा है। ठग इतने शातिर है कि बिना ऑटीपी के बैंक खाते साफ कर रहे है। अचानक लिंक पर किया क्लिक किसी व्यक्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है। डिजीटल जमाने में ऐसे अननॉन लिंक से बचकर रहना चाहिए। ठगी का एक बड़ा मामला नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति के साथ 80 लाख रुपए की ठगी हो गई। इस संबंध में पीडि़त ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। नोखा जोरावरपुरा निवासी प्रवीण कुमार पुत्र बाबुलाल कांकरिया ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट देते हुए बताया कि घटना 25 जुलाई से 13 सितम्बर के बीच की है। परिवादी ने बताया कि उसके व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया और ठग ने उससे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के विषय पर बातचीत की। जिसेक बाद उसने ट्रेडिंग शुरू कर दी और सबसे पहले 10 हजार रूपए से शुरूआत की। जिसके बाद ठग ने उसे एक ऐप डाउनलोड़ करवाया। जिसमें उसके दस हजार रूपए दिखाई देने लगे। जिसके बाद ठग ने उक्त राशि के साथ लाभ का झांसा देकर और रूपए डालने की बात कहीं। इस तरह परिवादी से ठग ने अलग-अलग खातों में 80 लाख रूपए ट्रांसफर करवा लिए। उसके बाद ठग ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया, जब परिवादी को ठगी होने का महसूस हुआ तो पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को सारी जानकारी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |