
भीषण गर्मी में कल इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती






खुलासा न्यूज बीकानेर। विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 22 मई को प्रात: 07:00 बजे से 09:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। जिसमें गढ़ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी का क्षेत्र शामिल हैं। वहीं प्रात: 07:30 बजे से 09:00 बजे तक भगत सिंह कॉलोनी, तिलक नगर, कन्या छात्रावास, दादा पोता पार्क, 2 न. ट्यूबेल के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। इसके अलावा प्रात: 07:00 बजे से 08:30 बजे तक कानासर गांव, बीकाजी उद्योग, करणी औद्योगिक क्षेत्र, रंगोली फैक्ट्री (निजी), आर.सी. डी.एफ फैक्ट्री (सरकारी), काजरी (सरकारी) का क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।


