ईएसआईसी कार्ड के कारण नौ विधार्थियो के सरकारी एमबीबीएस का सपना पूरा हुआ

ईएसआईसी कार्ड के कारण नौ विधार्थियो के सरकारी एमबीबीएस का सपना पूरा हुआ

ईएसआईसी कार्ड के कारण नौ विधार्थियो के सरकारी एमबीबीएस का सपना पूरा हुआ
बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि नीट काऊंसलिग के ऑल इंडिया प्रथम राऊण्ड में संस्थान के अनेक विद्यार्थियों को टोप सरकारी मेडिकल कॉलेज एलोट हुए है। डॉ. गोस्वामी ने बताया कि इनमें से आठ विद्यार्थी विशिष्ट है क्योंकि इन्हें ईएसआईसी कोटे से सरकारी एमबीबीएस की सीट प्राप्त हुई हैं। जिसमें अपेक्षा तावणिया को अलवर, अनिषा बिश्नोई को बंग्लौर, जैनिस्टा राजपुरोहित, तेजवंती सुथार, मतांगी जोशी, विधि सुथार, अनामिका और सांवतसर की माया सियाग कोलकाता एवं हर्षवर्धन झा को केरल स्थित कालेज एलोट हुए है। ये कॉलेज ईएसआईसी आईपी इंश्योरड् पेरेंट्स के बच्चों हेतु होता है। यह कार्ड उन बच्चों के पेरेंट्स का बनता है जो प्राईवेट क्षेत्र में काम करते हैं एवं एक सीमित आय होती है । यह केन्द्र सरकार की अच्छी योजना है अत: जो पेरेंट्स प्राइवेट काम करते हैं और उनकी आय सीमित है तो उनको इस प्रकार के कार्ड अपने मालिक की मदद से बनवाने चाहिए। ये कार्ड मुख्यतया फैक्ट्री , डेयरी , स्कूल, इंस्टीट्यूट, हॉस्पिटल, ट्रांसपोर्ट कंपनी, प्राइवेट लैब, सोलर कंपनी आदि ऐसी वो जगह जहाँ 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं वहाँ संस्था के मालिक द्वारा बनवाये जाते हैं। इस कार्ड के बनने के बाद श्रमिक और संस्था मालिक कुछ कंट्रीब्यूशन प्रतिमाह ईएसआईसी विभाग को जमा करवाते हैं।विदित रहे की भारत में ईएसआईसी की कुल 11 मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें सरकारी एमबीबीएस की कुल 382 सीट है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |