रंजिश के चलते युवक को जान से मारने की नियत से पीछे दौडाई गाड़ी

रंजिश के चलते युवक को जान से मारने की नियत से पीछे दौडाई गाड़ी

बीकानेर। दो गुटों के बीच चल रही पुरानी रंजिश केचलते एक गुट के बदमाशों ने रविवार को दुकान परसामान लेने गए युवक के पीछे गाड़ी दौड़ाई, बाइक को टक्कर मारी और जानलेवा धमकी दी। इस मामले कोलेकर रामपुरा बस्ती गली नंबर एक निवासी मनीषपुत्र रामुराम जाट ने नया शहर थाने में पुलिस केस दर्जकराया है। उसने बताया कि वह रविवार शाम साढ़े पांचबजे मुक्ताप्रसाद मौसी के घर जा रहा था। सामुदायिकभवन के पास बूथ पर सामान लेने के लिए रुका। तबएक बोलेरो कैम्पर गाड़ी आकर रुकी, जिसमें विराटशर्मा, संदीप बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, नौरंग बिश्नोई व एक अन्य सवार थे। इनके पासहथियार थे। विराट उसकी तरफ नुकीला धारदार हथियार लेकर झपटा। तब वह डर गया। बाइक लेकररवाना हुआ तो आरोपियों ने उसकी बाइक के पीछे गाड़ी दौड़ाई। बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिसने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |