Gold Silver

रंजिश के चलते घर के आगे खड़ी बस को जलाया

पांच। पांचू थाना क्षेत्र के भादवा गांव में करीब डेढ़ बजे दो बोलेरो कैंपर गाडिय़ों में सवार होकर आए दर्जनभर लोगों ने एक घर के आगे खड़ी बस में तेल छिडक़कर आग लगा दी। आग से बस जल गई। इस संबंध में भंवर सिंह राजपूत ने दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि इंद्र सिंह, मोडसिंह, भंवरसिंह, हड़मानसिंह, माधोसिंह मां‍डेलिया, डूंगरदान चारण दासूड़ी, छैलूसिंह नैणाऊ व 5-7 अन्य ने उसके पुत्र प्रेमसिंह के घर पर हमला किया। आरोपियों ने उनके घर के आगे खड़ी बस में आग लगाकर उसे जला दिया। इनके बीच मुकदमों को लेकर रंजिश चल रही है।

Join Whatsapp 26