Gold Silver

दिवार के विवाद के चलते धारदार हथियारों से हमला कर दंपति को दी डाली जान से मार देने की धमकी

बीकानेर। सेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में कच्ची दीवार के विवाद के चलते पड़ौसियों ने एक जने पर चौसंगी से वार करते हुए दंपत्ती को जान से मार देने की धमकी का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता सावंतसर निवासी शोभा पत्नी ओमप्रकाश विश्नोई ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके घर की कच्ची दीवार को लेकर पड़ौसियों के साथ विवाद चल रहा है। आरोप है कि आरोपी शंकरलाल, उसके पुत्र सीताराम, पत्नी व पुत्री सरोज एकराय होकर आए और दंपत्ती को जान से मार देने की धमकियां दी। आरोप है कि सीताराम ने गाड़े में रखी चौसंगी से उसके पति के सिर के पीछे वार किया। जिससे उसके सिर में गहरा घाव हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26