Gold Silver

युवक बस से उतरते समय अचानक आया टायर के नीचे, हो गई मौत

बीकानेर। खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में रात के वक्त रोडवेज बस से नीचे उतरते वक्त एक युवक बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के चालक बस को छोडकऱ मौके से फरार हो गया।
इस आशय का मामला खाजूवाला थाने में दर्ज किया गया है। चक 08 केवाईडी निवासी हंसराज जाट पुत्र हजारीराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भांजा चक 10 बीडी सी निवासी सुभाष पुत्र जगदीश 01 सितंबर को अपने पिता जगदीश के साथ फसल बेचकर वापस ढाणी जाने के लिए खाजूवाला से रात 10 बजे बस में रवाना हुए। चालक बस को तेज गति से चला रहा था। इस पर कुछ लोगों ने टोका तो चालक सही चलने लगा। उसका भांजा व बहनोई अपनी ढाणी के पास बस स्टैंड 16 केवाईडी की पुली के पास पहुंचे और जैसे ही भांजा सुभाष बस से उतरने लगा तो बस चालक ने लापरवाही व तेज गति से बस चला दी, जिससे सुभाष बस के नीचे गिर गया तथा बस का पिछला टायर सुभाष के ऊपर से निकल गया। शोर मचाने पर चालक बस रोककर मौके से भाग गया। वहीं सुभाष को उसके पिता जगदीश व लेने के लिए आए शिवदर्शन आदि ने संभाला तथा खाजूवाला अस्पताल लेकर आए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26