
सगाई टूटने से युवक ने उठाया खौफनाक कदम





बांसवाड़ा। जिले के कलिंजरा क्षेत्र में सगाई टूटने से अवसादग्रस्त एक युवक ने बीती रात घर में ही गले में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार वाकया बागीदौरा कस्बे में हुआ। 24 वर्षीय जिगर पुत्र मोहन पंचाल सुबह करीब दस बजे उठाने जाने पर अपने कमरे में लटका मिला। इसे लेकर पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि जिगर की पूर्व में नागावाड़ा में सगाई करवाई थी, जो टूट गई। तब से वह अवसाद में आ गया। तीन-चार दिन से वह ज्यादा अवसाद में था। जुआफाल में डूबे किशोर का 24 घंटे बाद मिला शव, गोताखोरों ने गहरे पानी से निकाला, घर में किसी से बातचीत तो दूर, टोकने-समझाने पर चिढऩे लगा। मंगलवार देर शाम को वह घर लौटा, तो समझाइश कर जैसे-तैसे उसे खाना खिलाया। उसके बाद वह कमरे में सोने चला गया। अमूमन देर से उठने के मद्देनजर बुधवार को देरतक किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद कमरे में जाने पर वह लटका मिला। उसे उतारकर बागीदौरा सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। प्रकरण में किसी तरह की आशंका व्यक्त नहीं करने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।

