
ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटकर शरीर से हुए अलग






बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कटकर अलग हो गये है। जानकारी के अनुसार चौखंूटी पुलिया के नीचे ट्रेन की चपेट में राधाकिशन पुत्र भीखाराम नायक निवासी चौखंूटी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके दोनों पैर कटकर अलग हो गये। घटना के बाद मौके पर भारी मात्रा में लोग एकत्रित होकर घायल को देखते रहे किसी ने उसको अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं की बस देखते रहे। खबर लिखे जाने तक घायल का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।


