Gold Silver

बाबा रामदेवरा/ कोरोना की वजह से तीसरी बार भी नहीं भरा मेला

पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बाबरा रामदेव मंदिर के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरूआत हो चुकी है। बुधवार को बाबा रामदेव पीर का 637 वां मेला बुधवार को भादवे की दूज (बीज) के साथ आरंभ हो गया। बाबा की समाधि पर सोने का मुकुट चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना के बाद मेले की विधिवत शुरुआत हुई। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते जिला प्रशासन जैसलमेर की तरफ से मेले को स्थगित किया गया है। वहीं मंदिर समिति ने भी मेले के दौरान मंदिर के कपाट बंद रखने का निर्णय लिया है।

सड़कों पर पुलिस की समझाइश जारी

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने 7 सितंबर से 17 सितंबर तक रामदेवरा मेले को स्थगित करने के आदेश दिए है। इसके बाद भी बाबा के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु रामदेवरा आ रहे हैं। ऐसे में इन्हें घर भेजने की समझाशइ भी की जा रही है। इसके लिए जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। रामदेवरा थानाधिकारी विशन सिंह के नेतृत्व में पोकरण रोड़, नाचना रोड़, मुख्य बाजार और मन्दिर रोड़ आदि पर समझाइश करके श्रद्धालुओं को वापिस भेजा जा रहा है।

Join Whatsapp 26