डूडी का शक्ति प्रदर्शन लूणकरणसर में बोले ज्यादा से ज्यादा किसान पहुचे नोखा

डूडी का शक्ति प्रदर्शन लूणकरणसर में बोले ज्यादा से ज्यादा किसान पहुचे नोखा

रामेश्वर डूडी आए लुणकरनसर किसान सम्मेलन के लिए।

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। कांग्रेश के कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी आज लूणकरणसर शिव जाट धर्मशाला संस्थान में कार्यकर्ताओं से और ग्रामीणों से रूबरू हुए। बड़ी संख्या में किसान सरपंच पूर्व सरपंच कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता आदि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर रामेश्वर डूडी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजना के बारे में बताया और सभी से निवेदन किया जसरासर पधारने का। 26 अप्रैल को विशाल किसान सम्मेलन जसरासर गांव में रखा गया है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और कांग्रेश राजस्थान प्रभारी रांधवा आ रहे हैं। लोगों में बड़ा उत्साह था और सभी ने कहा गाड़ियां लेकर वहां पहुंचेंगे साथ में जनता को भी लाएंगे वहां पर। इस मौके पर पीसीसी सचिव राजेंद्र मुंड पीसीसी सदस्य विक्रम स्वामी बीकानेर लोकसभा अध्यक्ष विशनाराम सियाग यूथ कांग्रेस विधानसभा लुणकनसर के ओम गोदारा सीता राम डूडी हारून बहलिम तेजाराम धतरवाल हारून कुरेशी पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीराम लेगा सांवतराम प्रचार पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेश किशन लाल गोदारा पूर्व सरपंच भंवरलाल गोदारा विजयपाल गोदारा रामप्रताप सियाग लूणकरणसर छात्रसंघ अध्यक्ष जाखड़ पूर्व सरपंच रफीक मलावत पीर अत्तामोहम्मद बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |