Gold Silver

डूडी की हालत अभी भी क्रिटिकल, यहां किया जा सकता है शिफ्ट, चल रही तैयारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। ब्रेन हेमरेज के बाद स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को अब जयपुर के एसएमएस से गुडग़ांव के मेदांता हॉस्पिटल ले जाने पर विचार चल रहा है। डूडी के परिजनों और शिक्षामंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने इस बारे में एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की ओर से बनाए गए बोर्ड के साथ मीटिंग की। इस बोर्ड में डॉ.एस,एम,शर्मा, डॉ. अचल शर्मा, डॉ.बी.एल.कुमावत आदि शामिल हैं। एसएमएस की ओर से बनाए गए ट्रीटमेंट नोट को मेदांता हॉस्पिटल भेजा गया है। वहां के डॉक्टर इसका अध्ययन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वहां से शिफ्टिंग की सहमति का इंतजार है। इसके साथ ही एयर एंबुलेंस आएगी और डूडी को इसमें शिफ्ट किया जाएगा। इस प्रक्रिया में अगर रात हो गई तो शिफ्टिंग सुबह तक के लिए टाली जा सकती है। एसएमएस के डॉक्टर्स के मुताबिक डूडी के परिजन व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चाहते है कि डूडी को बाहर ले जाया जाए। हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। डॉक्टर्स मिलकर जो उचित समझेंगे उसी अनुरूप निर्णय लेंगे। अभी उनकी (रामेश्वर डूडी की ) हालत स्थिर बनी हुई है। ब्रेन की सर्जरी के बाद अभी तक डूडी होश नहीं आया है। ऐसे में डूडी के समर्थक व परिवारजन सभी लोग चिंतित है। अभी कुछ देर पहले बीकानेर के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी डूडी का हालचाल जानने एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे। उनके परिजनों से मिले। डॉक्टर्स से भी बातचीत की।

Join Whatsapp 26