
डूडी बोले जाट को सीएम बनाएं, समाज अपना अधिकार लेकर रहेगा






जयपुर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने एक बार फिर जाट सीएम बनाने और जातिगत जनगणना करवाने की मांग उठाई है। डूडी ने कहा- जाट महाकुंभ में मैंने जाट सीएम की मांग उठाई थी, उस मांग पर मैं आज भी कायम हूं। यह मांग मैं ही नहीं कर रहा, यह मांग समाज की है। जाट सबसे बड़ा समाज है। कई वर्षों से यह मांग करता आ रहा है। वह अपना हक-अधिकार लेकर रहेगा।
जयपुर में मीडिया से बातचीत में डूडी ने कहा- जाट समाज लंबे समय से मांग कर रहा है। यह मांग समाज का हक और अधिकार है। समाज अपना हक और अधिकार लेकर रहेगा। यह हक देना चाहिए। मांग किसके आगे कर रहे हैं। समाज अपना हक-अधिकार लेना जानता है। वह इसे लेकर रहेगा। पार्टी के अंदर भी हमने इस मांग को रखा है। बड़े नेताओं के साथ जब भी बैठते हैं, उन्हें इससे अवगत करवाया है।
जातिगत जनगणना से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा
डूडी ने कहा- आप जातिगत जनगणना करवाइए। जाट सीएम के साथ हमारी मांग जातिगत जनगणना की भी है। जातिगत जनगणना के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जातिगत जनगणना से पता लग जाएगा कौन कितने हैं। अब जिसकी जितनी संख्या वह अपना हक मांग रहा है। जाट सबसे बड़ा समाज है। उसकी सीएम की मांग को दूसरे समाज भी मानते हैं कि यह उसका हक है।


