सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म:बहन राखी बांधकर पति और 8 माह के बेटे के साथ बाइक पर घर लौट रही थी

सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म:बहन राखी बांधकर पति और 8 माह के बेटे के साथ बाइक पर घर लौट रही थी

भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में पूरा परिवार ख़त्म हो गया। बहन अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद पति व 8 माह के बेटे के साथ घर लौट रही थी। सामने से आ रही कार की चपेट में आकर तीनों की मौत हो गई।

बबलू आगरा (उत्तर प्रदेश) जिले के बंदरौली गांव का रहने वाला था। वह पत्नी आरती को लेकर उसके पीहर धौलपुर (राजस्थान) जिले के गांव अन्डुउवा का पुरा गया था। आरती भाइयों को राखी बांधने के बाद रविवार को पीहर ही रुकने वाली थी, लेकिन बबलू की बहन उसके घर राखी बांधने के लिए पहुंच गई थी। बबलू ने आरती को भी साथ चलने को कहा। वह आरती और 8 महीने के बच्चे कार्तिक को लेकर अपने घर बंदरौली के लिए रवाना हो गया।

धौलपुर रोड पर हुआ हादसा
रूपवास थाना इलाके के धौलपुर रोड पर हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रूपवास पुलिस को दी। पुलिस ने सभी घायलों को रूपवास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

कार में दो लोग सवार थे
पुलिस ने बबलू के मोबाइल और मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल पोस्टमाॅर्टम की कार्रवाई जारी है। दूसरी तरफ इस घटना के बाद कार में बैठे दो व्यक्ति मौके से कार को छोड़ फरार हो गए हैं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

2 साल पहले ही हुई थी शादी
परिजनों ने बताया बबलू की शादी 2 साल पहले हुई थी। वह खेतीबाड़ी करता था। बबलू के दो छोटे भाई और हैं, जिनकी शादी नहीं हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |