
डीएसटी ने कार्यवाही करते हुए 1150 पेटी अवैध शराब बरामद की






श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर में गुरुवार आधी रात करीब दो बजे पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर 1150 पेटी अवैध शराब बरामद की। यह शराब ट्रक में रायसिंहनगर से गुजरात भिजवाई जा रही थी । किसी को इसकी जानकारी नहीं मिले,इसके लिए शराब की पेटियों के ऊपर कैटल फीड के पैकेट्स भर दिए गए थे। डीएसटी को इस इलाके से शराब की तस्करी की सूचना मिलने पर गुरुवार रात करीब दो बजे कार्रवाई की गई। डीएसटी और पुलिस की टीमों ने भारत माला रोड पर खड़े ट्रक पर कार्रवाई की।
रायसिंहनगर से करवाया था लोड
ट्रक पर शराब की यह लोडिंग रायसिंहनगर में करवाई थी। इसे गुजरात भिजवाया जाना था। चालक जोधपुर के निकट गुढ़ामलानी निवासी हनुवंत बिश्नोई यह ट्रक लेकर रायसिंहनगर से रवाना हुआ। वह इसे लेकर भारत माला रोड पर एक होटल पर खड़ा था। इसी दौरान श्रीगंगानगर डीएसटी को इलाके से शराब तस्करी की सूचना मिली। इस पर डीएसटी इंचार्ज कश्यपसिंह और रायसिंहनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी शुरू कर दी।
कैटल फीड हटाया तो मिली शराब की पेटियां
पुलिस और डीएसटी की टीम ने जांच करते हुए ट्रक में लदे कैटल फीड के पैकेट्स को हटाया तो इसमें नीचे शराब की पेटियां पड़ी मिली। इस पर ट्रक को रायसिंहनगर थाने लाया गया। यहां पर ट्रक खालीकर इसमें रखी 1150 शराब की पेटियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसटी इंचार्ज कश्यपसिंह ने बताया कि शराब की पेटियां रायसिंहनगर से गुजरात ले जाई जा रही थीं। ये किसकी हैं इस बारे में जांच के बाद ही कुछ पता लग सकेगा। शराब के साथ ट्रक चालक जोधपुर के गुढामलानी निवासी हनुवंत बिश्नोई पुत्र खंगाराराम को गिरफ्तार किया गया। चालक से शराब मालिक के बारे में कोई बड़ी जानकारी नहीं मिल पाई है।


