Gold Silver

बीकानेर से DSP पूनिया, थानाधिकारी राठौड़ और साइबर एक्सपर्ट यादव को मिलेगा अवार्ड

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में 99 पुलिस अधिकारियों को DGP डिस्क अवार्ड मिलेगा। बीकानेर से DSP नरेंद्र पूनिया, गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ और साइबर एक्सपर्ट हेड कांस्टेबल दीपक यादव को अवार्ड मिलेगा। विभाग में सराहनीय कार्य को लेकर प्रशस्ति डिस्क और प्रशस्ति रोल मिलेगा ।

माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।

Join Whatsapp 26