शराबी युवकों ने बिजली पोल से भिड़ा दी कार

शराबी युवकों ने बिजली पोल से भिड़ा दी कार

बीकानेर। जिले के नोखा में बीती रात शराब के नशे में कार में सवार होकर जा रहे दो युवकों ने अपनी कार बिजली पोल से भिड़ा दी। बताया जाता है कि पोल से भिडऩे के बाद कार ने आग पकड़ ली और उसमें सवार दोनों युवकों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार बीकानेर निवासी श्रवण सोनी अपने दोस्त अनिल सोनी के साथ शिफ्ट कार में नोखा की तरफ जा रहे थे,चरकड़ा के पास इनकी कार हाईवे के किनारे बिजली पोल से जा भिड़ी और कार में आग भभक गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद पहुंची नोखा पुलिस हादसे की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार कार में सवार दोनों युवक शराब के नशे में थे और मदहोशी की हालत में उन्होने अपनी कार तेज रफ्तार से बिजली पोल से भिड़ा दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |