Gold Silver

नशे में धुत्त युवकों ने जमकर मचाया उत्पात,कार भिड़ी खंभे

नशे में धुत्त युवकों ने जमकर मचाया उत्पात,कार भिड़ी खंभे
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में सफारी सवार कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया।नशे में धुत्त इन युवकों ने रोड पर शराब के नशे में धुत युवकों ने कालोनी की सडक़ों पर तेज गति से गाड़ी चलाते हुए दहशत फैलाई। इसके बाद सफारी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जा भिड़ी। जिससे बिजली का खम्भा भरभरा कर जमीन पर आ गिरा और बिजली के तार टूट गए।इससे इलाके की बिजली गुल हो गई। गनीमत रहीं कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।बताया जा रहा है कि इसके बाद सफारी में गाड़ी में सवार युवक भाग छूटे।बाद में मौके पर पहुंची जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया है । पुलिस अब गाडी के नंबरों के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26