
शराब पीकर दौड़ाई गाडिय़ां सार्वजनिक स्थान पर किया जमकर हंगामा






शराब पीकर दौड़ाई गाडिय़ां सार्वजनिक स्थान पर किया जमकर हंगामा
बीकानेर। शराब पीकर गाडिय़ां दौड़ाने और सार्वजनिक जगह पर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने दो गाडिय़ों को जब्त कर लिया और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। ड्यूटी ऑफिसर भगवान राम को सूचना मिली कि कुछ युवक शराब पीकर गाडिय़ों में हंगामा कर रहे हैं, जिसमें एक लडक़ी भी शामिल है।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्विफ्ट और बोलेरो गाडिय़ों को रोका। बोलेरो गाड़ी एक लडक़ी चला रही थी, जो पुलिस को देख कर फरार हो गई। दूसरी गाड़ी, स्विफ्ट, में चार युवक सवार थे, जो शराब के नशे में थे।
पुलिस ने आरोपियों को भारतीय दंड संहिता के तहत गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर हवालात में डाल दिया। आरोपी युवक सुरेंद्र कुमार मदन लाल जाति जाट निवासी धीरदेसर चोटिया, जय नारायण पुत्र भंवर लाल जाति जाट निवासी धीरदेशर चोटिया, मामराज पुत्र केशराराम जाट निवासी भादासर, भागीरथ पुत्र बेगाराम जाति जाट निवासी भादासर को पुलिस ने हवालात में डाल दिया।


