
बीकानेर: नशे में धुत युवक ने अपनी ही बाइक को लगाई आग




बीकानेर: नशे में धुत युवक ने अपनी ही बाइक को लगाई आग
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अचानक अपनी ही मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। घटना रामदेव कटला के पास की है। युवक नशे की हालत में था और कुछ देर तक सड़क पर बड़बड़ाने के बाद उसने अपनी बाइक में आग लगाई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जली हुई मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। कोतवाली थानाधिकारी रामगोपाल ने बताया कि आग लगाने वाला युवक क्षेत्र का ही रहने वाला है और नशे का आदी बताया जा रहा है। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया।




