दुरन्तों एक्सप्रेस की चपेट में आकर बाल-बाल बच गया पियक्कड़

दुरन्तों एक्सप्रेस की चपेट में आकर बाल-बाल बच गया पियक्कड़

बीकानेर। कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरूवार सुबह हुए हादसे के दौरान शराब के नशे में धूत एक पियक्कड़ युवक आउटर सिग्नल के पास पटरिया पार करते समय लालगढ की तरफ से आ रही दुरन्तों एक्सप्रेस की चपेट में आ गया,इस दौरान लोको पायलेट ने आपात कालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया तभी मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रेन के नीचें फंसे युवक को घसीट कर बाहर निकाल लिया,जिसके मामूली चोटें आई है। बताया जाता है कि मौके पर चोटिल हुआ युवक प्रताप बस्ती का रहने वाला कालू लौहार है जो कि कैंचिया गली के ठेके से शराब पीने के बाद रेलवे ट्रेक की तरफ आ गया,इस दौरान से सामने की तरफ से दुरन्तों एक्सप्रेस आ गई,युवक लडखड़़ा कर पटरियों के पास ही गिर गया,गनीमत रही कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद भी युवक की जान बच गई। घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोग चोटिल हुए युवक को उठा कर ले गये। उसके नाक और मुंह पर खासी चोटें आई है। घटना को लेकर रेलवे और स्थानीय पुलिस अनभिज्ञ बनी हुई थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |