[t4b-ticker]

बीकानेर के करणीसिंह स्टेडियम में ‘नशे का खेल’, पुलिस ने क्यों मूंद रखी है आंखे, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के करणीसिंह स्टेडियम नशाखोरों की चंगुल में है। यहां कोई गांजा पीता है कोई ड्रग्स लेता है। नशेडिय़ों का अड्डा बनने के बावजूद भी पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। हालात इस कदर बने हुए है कि नशेड़ी यहां खेल रही महिला खिलाडिय़ों के साथ छेड़छाड़ भी करते है। इससे परेशान छात्राओं ने कई बार पुलिस को भी बताया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

इनका कहना है :
नियमित गश्त की जा रही है। ऐसी कोई सूचना मिलेगी तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
– महावीर प्रसाद, एसएचओ सदर, बीकानेर

 

https://www.youtube.com/watch?v=hPapPa9h92U

Join Whatsapp