
दारु के नशे में पति ने पत्नी के साथ की मारपीट






खुलासा न्यूज बीकानेर। नशे में धुत पति को टोकना पत्नी को भारी पड़ गया। जहां नशेड़ी पति ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद पत्नी पुलिस थाने पहुंची और आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र का। जहां 5 ई &42 रहने वाली निर्मला पत्नी विजय कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 12 जनवरी की शाम को चार बजे आंगनबाड़ी से घर आई तो उसका पति विजय कुमार नशे में धुत मिला। जब उसने अपने पति से आज फिर नशा कर लिया का कहने पर पलंग के नीचे पड़ी लकड़ी निकालकर पति ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू दी। जिससे परिवादिया को काफी चोटें आई। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


