Gold Silver

सरकारी ट्रक के ड्राइवर ने नशे में इलाके में जमकर किया नुकसान

बीकानेर। सोमवार रात को सुभाषपुरा में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक सरकारी ट्रक ने इलाके में तबाई मचा दी। मिली जानकारी के अनुसार कोलायत से भूजल विभाग का ट्रक आया जिसका ड्राइवर पूरी तरह से नशे में थे उसको होश ही नहीं था कि वह ट्रक कहां पर लेकर आ गया है। सबसे पहले ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर फिर पट्टिया तोड़ी इसके बाद एक कार को अपनी चपेट में लिया उसके बाद भी आगे बढ़ता रहा फिर एक स्कूटी को टक्कर मार कर दीवार से जा भिड़ा उसको तोड़ दी। यह तो गनीमत रहे कि थोड़े आगे एक बारात का कार्यक्रम चल रहा था लेकिन ट्रक उधर नहीं गया तो हादसा बड़ा होता। इस दौरान कई टैक्सीया व मोटरसाइकिलों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में मोहल्लेवासी एकत्रित हो गये और चालक को तुरंत पकड़ लिया। बाद में उसको पुलिस के हवाले कर दिया।

Join Whatsapp 26