पौने दो करोड़ का नशीला पदार्थ पकड़ा,दो तस्कर गिरफ्तार

पौने दो करोड़ का नशीला पदार्थ पकड़ा,दो तस्कर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। चुनावों के चलते पुलिस टीम लगातार सघन तलाशी कर रही है। इसी कड़ी में चुरू के सरदारशहर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पर पुलिस टीम ने डीएसटी के सहयोग से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा है। पुलिस टीमों ने सूचना के आधार पर एक मिनी ट्रक को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान मिनी ट्रक से डोडा मिला। पुलिस ने करीब 11 क्विंटल डोडा जब्त किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि अवैध डोडा की कीमत करीब 1 करोड़ ओर 75 लाख के करीब है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp 26