
पैकेट बनाकर बीकानेर जेल में फेंका नशा, दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज







खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जेल में नशा फेंकने का मामला सामने आया है। घटना छह मार्च की है। इस संबंध में जेल प्रहरी महेश कुमार ने जोधपुर निवासी सागर व रमेश के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जेल प्रहरी ने बताया कि आरोपी प्रतिबंधित क्षेत्र केन्द्रीय कारागृह में पैकेट बनाकर जर्दा फेंकते हुए पाये गए। जिस पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


