Gold Silver

गेहूं के कट्टों के बीच 39 लाख रुपए की नशीली दवा जब्त की

नागौर। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को नागौर सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की बड़ी खेप को आमजन एवं नवयुवकों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार ट्रक जोधपुर से पंजाब की ओर जा रही थी, जिसमें गेहूं के कट्टों के बीच 39 लाख रुपए की नशीली दवा जब्त कर आरोपी फिरोजपुर जिले (पंजाब) के करहमा निवासी तारासिंह (52) पुत्र गुरबच्चनसिंह को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही ट्रक से 8 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भी बरामद किया है। नागौर एसपी श्वेता धनखड़ ने शनिवार शाम को पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर दिए गए निर्देशों की पालना में एएसपी राजेश मीना व वृत्ताधिकारी विनोद कुमार सीपा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी नन्दकिशोर वर्मा के निर्देशन में सदर थाने की टीम ने शनिवार सुबह जोधपुर रोड पर गोवा खुर्द के पास कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि सदर थाने के एसआई रामपाल दुगस्तावा, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिरोही, कांस्टेबल लक्ष्मणराम, कैलाशराम एवं चालक दयासिन्दु की टीम शनिवार अलसुबह गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नागौर-जोधपुर नेशनल हाई-वे-62 से गोवा खुर्द की ओर जाने वाली लिंक रोड पर दो संदिग्ध ट्रक खड़े हैं, जिनमें अवैध मादक पदार्थ है, जिनकी शीघ्र तलाशी ली जाए तो मादक पदार्थों के बरामदगी की संभावाना है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रकों की तलाशी ली तो पंजाब पासिंग ट्रक की केबिन से सफेद प्लास्टिक के दो कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा-पोस्त चूरा व डोडा-पोस्त का पिसा हुआ पाउडर मिला, जिसका कुल वजन 8 किलो 200 ग्राम हुआ। ट्रक में गेहूं के 340 कट्टों के बीच छुपाकर रखे हुए चार कार्टूनों में नशीली दवाइयों की टर्माडोल हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट 100 एमजी भरी हुई थी, जिनकी कुल संख्या एक लाख 97 हजार 500 पाई गईं। पुलिस के अनुसार इन टेबलेट्स का खुदरा मूल्य लगभग 39 लाख रुपए है।

Join Whatsapp 26