
युवक को को जान से मारने की नियत से खिला दी नशे की गोलियां






बीकानेर। घर में घुसकर थाप-मुक्कों से मारपीट करना व जबरदस्ती गोलियां खिलाकर बेहोशी के हालात में घर से बाहर फेंक देने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच एएसआई वेदपाल कर रहेे हैं। पुलिस के अनुसार बारह गुवाड़ चौक निवासी रमेश ओझा पुत्र देवकिशन ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 9 मई 2021 को रात्रि 9 बजे उमाशंकर, नवरतन, पूनम व पूजा ने घर में घुसकर गंदी-गंदी गालियां निकाली व उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से घर में पड़ी दवाईयां में से 15-20 गोलियां पानी में घोलकर उसे पीला दी। जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी और कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गया। बेहोशी में आरोपियों में ने पकडक़र घर से बाहर चौकी पर फेंक दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


