Gold Silver

सरकारी लालची चिकित्सकों की वजह से कल पूर्णतया बंद रहेगा दवा बाजार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला दवा विक्रेता संघ के आह्वान पर शुक्रवार को जिलेभर मेंं दवा की दुकानें बदं रखी जाएगी। कार्यकारी अध्यक्ष शिवरतन गहलोत, महावीर पुरोहित ने बताया कि सरकारी चिकित्सकों द्वारा घर में दवा की दुकानों के विरोध में शुक्रवार को जिलेभर में दवा बाजार पूर्णतया बंद रखा जाएगा। सरकारी चिकित्सकों के घरों में खुली दवा दुकानों के विरोध में दवा विक्रेता संघ का आंदोलन पिछले 15 दिनों से चल रहा है। बता दें कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के ऐसे कई नामी चिकित्सक है जो धन कमाने के लालच में अपने घरों में दवा की दुकाने खुलवा रखी है और उनसे बड़ा कमीशन वसूला जाता है। खुलासा न्यूज ने ऐसे चिकित्सकों के नाम सहित खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद चिकित्सकों में हड़कंप मच गया था। कुछ चिकित्सकों ने यहां तक कह दिया कि उनकी दुकान उनके घर में नहीं बल्कि घर के बाहर है।

Join Whatsapp 26