Gold Silver

बीकानेर में नशे के सौदागर : घेराबंदी कर पकड़ा

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हेरोइन के साथ पकड़ा है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ थाने की टिब्बी पुलिस ने की है। टिब्बी थाना पुलिस ने नाईजीरियन तस्करों से सीधे खरीद-फरोख्त करने वाले एक तस्कर को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 35 ग्राम हेरोइन बरामद की है। खास बात यह है कि नाईजीरियन नशे के सौदागर आरोपी को हेरोइन उधार भी देते थे। तस्करी में आरोपी संजय कुमार (35) पुत्र कुलदीप जाट खाराखेड़ा गांव के वार्ड-12 का रहने वाला है। दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए एक युवक खाराखेड़ा गांव में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी क खाराखेड़ा गांव के पास तिराहे पर संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास हेरोइन मिली। पुलिस ने आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से मिली 35 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।

Join Whatsapp 26