नशे के सौदागर को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में नशीली गोलियां हुई बरामद

नशे के सौदागर को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में नशीली गोलियां हुई बरामद

ख्रुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में नशे का कारोबार चरम पर फल-फूल रहा है पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी नशे के सौदागर सप्लाई करते नहीं डर रहे है। आये दिन लाखों रुपये का नशे इधर से उधर हो रहा है। ऐसा ही एक तस्कर छत्तरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसके पास करीब 4020 नशे की गोलियां बरामद की है। छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि आरोपी भटिंडा, पंजाब निवासी 35 वर्षीय गुरजंट सिंह उर्फ जन्टा पुत्र बोघसिंह मजबी सिख के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में हनुमानगढ़ के धोलीपाल में रहता है। आरोपी से दिल्ली नंबर की डीएल 8 सीके 7955 मारुती स्विफ्ट कार बरामद हुई है। वहीं 4020 नशीली ट्रोमाडोल व रेडोल गोलियां बरामद हुई है।
गश्त के दौरान पुलिस को चौराहा नजद 559 आरडी रोड़ पर आरोपी की कार दिखी।र कार रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें गोलियां मिली। आरोपी फलौदी से गोलियां खरीदकर लाया था। वहीं पंजाब में सप्लाई करने वाला था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |