
शहर में इस ओवरब्रिज के पास व्यक्ति के पास मिले बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल






शहर में इस ओवरब्रिज के पास व्यक्ति के पास मिले बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल
श्रीगंगानगर। शहर के नजदीक गांव नाथांवाला ओवरब्रिज से पुलिस ने एक व्यक्ति से नशे में उपयोग होने वाले दो हजार कैप्सूल बरामद किए। मोटरसाइकिल सवार श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के केदार चौक इलाके की गली नंबर पांच का रहने वाला है। इस बारे में मुखबिर ने पुलिस को सूचना उपलब्ध करवाई थी। सदर थाना पुलिस ने ओवरब्रिज के पास नाका लगाकर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस से नशीली गोलियों के सप्लायर और इन गोलियों को यहां यहां लाने के पीछे उसके इरादे के बारे में जानकारी जुटा रही है। सदर थाना पुलिस बुधवार रात नाथांवाला इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान ओवरब्रिज पर युवक के इलाके में नशीले कैप्सूल लाने की सूचना मिली थी। इस पर ओवरब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार युवकों की तलाशी शुरू की तो युवक मुकेश कुमार (33) पुत्र महेंद्र दास आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया। उसके पास कार्टन नजर आया तो इसे खोलकर तलाशी लेनी शुरू की। कार्टून में प्रतबबंधित नशीले कैप्सूल के बीस-बीस स्ट्रिप के नौ डिब्बे मिले। इन डिब्बों में 1800 प्रतिबंधित कैप्सूल थे। कार्टन में इसके अलावा दो सौ खुले नशीले कैप्सूल भी मिले। इस पर उसे थाने लाया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उससे नशीले कैप्सूल के सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि उसका श्रीगंगानगर में कैप्सूल लाने के पीछे क्या इरादा था।


