Gold Silver

नशेडियों ने शहर के इस इलाके में जमकर मचाया उत्पात, पुलिस अब भी नहीं है गंभीर, देखे वीडियों

आखिर किसकी शह पर इन थानों की पुलिस नहीं है गंभीर
नशेडियों ने शहर के इस इलाके में जमकर मचाया उत्पात, पुलिस अब भी नहीं है गंभीर
बीकानेर (शिव भादाणी ) शहर में नशेडियों ने अब आम सडक़ पर देर रात को उत्पात मचाना शुरु कर दिया है। युवा नशे की हालात में रात को आने जाने वालों के साथ लूटपाट व मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इतना कुछ होने के बाद भी शहर की पुलिस विभाग गंभीर नहीं है। देर रात तक आवारा किस्म के युवा नशे की हालात में बाइकों पर घुमते नजर आते है।
रातभर बाइकों बेवजह शहर की सडक़ों पर आवारा किस्म के लोग घुमते रहते है उनको कोई रोकने वाला नहीं है इसका मुख्य कारण है शहर में देर रात तक खुलने वाली दुकानें है जिससे नशेडियों ने अपना अड्डा बना लिया है। शहर में शहर के आस पास के क्षेत्र के बदमाश प्रवृत्ति के लोग आते है जिससे शहर में अपराध व नशेडी बढ़ रहे है। ऐसी ही घटना मंगलवार रात्रि को गंगाशहर थाने इलाका में घटी अगर समय पर कुछ लोग नहीं आते तो एक ओर बड़ा हादसा हो जाता। मामला गोपेश्वर बस्ती के पीएन पैलेस के पास बीती रात करीब 12 बजे कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। पहले एक मोटरसाइकिल को बुरी तरह डंडे से मारा बाद में उसकी मोटरसाइकिल जलाने की कोशिश की। लेकिन कुछ युवकों ने रोक लिया। इसके बाद एक ऑटो को बुरी तरह डंडों से तोडफ़ोड की बदमाशों ने ऑटो पलट दिया, शीशे तोड़ दिए। मौके पर अफरा तफरी मची। सूचना पर गंगाशहर थाना पुलिस की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। एक युवक को हिरासत में भी लिया। थानाधिकारी समर वीर सिंह के अनुसार एक युवक के सिर पर चोट भी लगी है। सूत्रों का कहना है कि लडक़ों ने स्मैक व शराब का नशा कर रखा था। उसी वजह से सारी चीज़ें हुईं।
एसपी व मंत्री के निर्देशों की नही हो रही पालना
अगर देखा जाये कुछ थानों में अब भी एसपी व मंत्री के निर्देशों की पालना नहीं की जा रही है जिससे ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है। मंत्री व एसपी के कड़े निर्देश है कि रात 11 बजे के बाद शहर व उसके बाहर की सभी चाय व खाने पीने की दुकान बंद होनी चाहिए लेकिन थानों पर इसका कोई असर नहीं है। जिसके कारण नशेडियों के हौसले बुलंद पर है। बडी बात तो ये है कि देर रात को पुलिस स्वयं इन्हें दुकानों पर चाय व अन्य सामग्री खरीदते दिखाई देती है इससे एक बात है जब खेत को बाड़ ही खाए तो रखवाली कौन करेंगा। जब पुलिसकर्मी स्वयं इनको बढ़ावा दे रहे है तो फिर दूसरा इनको कौन रोकेंगा। अभी भी पीबीएम के सामने बनी व आस पास बनी चाय की दुकानों पर देर रात तक मरीजों के परिजनों से ज्यादा आवारा युवकों की भीड़ रहती है। जबकि मरीजों व उनक ेपरिजनों के लिए पीबीएम परिसर में कैटिन खुले हुए है। फिर बाहर की दुकानें खुलने का क्या काम है जहां पर नशेडियों व बदमाश प्रवृत्ति के युवाओं की जमकर भीड़ रहती है। कई बार इस सडक़ पर बदमाशों द्वारा मारपीट व लूटपाट की घटनाएं कर चुके है। लेकिन सदर पुलिस द्वारा आज भी इन्हें दुकानों को बढ़ावा दिया जा रहा है। शहर के कोतवाली थाना, गंगाशहर व नयाशहर थाने में सबसे ज्यादा नशेडी होने के बाद भी इस थानों के पुलिसकर्मी गंभीर नहीं है। अगर समय रहते इन पर ध्यान नहीं दिया तो कुछ महिनों में बीकानेर प्रदेश का सबसे बड़ी नशे की मंडी बन जायेंगा। जहां पर हर प्रकार का नशा आपको खुले आम मिलेंगा।

Join Whatsapp 26