
नशेड़ी ने उगले राज बीकानेर के इस स्थान पर मिलता है नशा, जेबकाटते चोर ने किये खुलासा




नशेड़ी ने उगले राज बीकानेर के इस स्थान पर मिलता है नशा, जेबकाटते चोर ने किये खुलासा
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बीती रात को एक चोर को पकड़ा गया। जिसने मरीज के एक परिजन से जेब कतरते हुए पॉकेट निकाल लिया। लेकिन पता चलने पर चोर पकड़ लिया। उसके बाद ट्रॉमा में कर्मचारियों व अन्य लोगों ने चोर पकडक़र उससे पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि वह बसें धोने का काम करता है। पिछले तीन साल से चिट्टा, स्मैक जैसा नशा करता है और इस नशे का आदि हो गया।इस नशे के लिए उसने चोरियां करनी शुरू कर दी और इसी के तहत रात को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एक व्यक्ति की जेब कतरते हुए पॉकेट पार किया। नशेड़ी युवक ने पूछताछ में कई राज उगले, जिसमें उसने बताया कि वह नशा भुट्टों का बास स्थित तीन-चार लोगों से खरीदकर लाता है, जो नशे का बेचने का काम करते है। पुलिस चक्कर भी लगाती है, लेकिन पकड़े नहीं जाते।इस नशेड़ी युवक ने यह भी बताया कि वह नशा करता है, इसलिए घर वालों ने घर से बाहर निकाल दिया। इससे इस नशे की गंभीरता का पता चलता कि यह नशा कितना खतरनाक है, जिसकी लत कहीं का नहीं छोड़ती।




