
बीकानेर में सूखे जैसे हालात, फसलें चौपट, बारिश का इंतजार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में सूखे जैसे हालात बन सकते हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित जोधपुर संभाग है, जहां अब तक 35.8% बारिश कम हुई है। संभाग के जैसलमेर में जमकर बारिश हुई है, जबकि शेष सभी जिलों बाड़मेर, पाली, जालौर व सिरोही में गत वर्ष की तुलना में 19 से 44% तक कम पानी गिरा। यहां फसलें चौपट होने के कगार पर है। जोधपुर के अलावा बीकानेर संभाग में भी उम्मीद से कम बारिश है। यहां बीकानेर में महज दो प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई, जबकि चूरू में यह 26% अधिक है। इसके विपरीत श्रीगंगानगर में 44 और 11 % बारिश कम हुई है। गंगानगर व हनुमानगढ़ दोनों नहरी एरिया है, जहां इस बार नहर से भी पानी कम मिल रहा है।


