[t4b-ticker]

राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर में दिखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर में दिखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
जैसलमेर। जैसलमेर जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और सीमावर्ती स्थिति के चलते जिले भर में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद थर्मल पावर प्लांट के ऊपर ड्रोन का उडऩा सुरक्षा में सेंध माना जा रहा है।
पूर्व में जैसलमेर सेक्टर में भी पाकिस्तानी ड्रोन सीमा उल्लंघन कर चुके हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने नष्ट किया था। विशेषज्ञों के अनुसार, पावर प्लांट जैसे सॉफ्ट टारगेट पर ड्रोन का दिखना किसी बड़ी साजिश की तैयारी की ओर इशारा हो सकता है।
ग्रामीणों में दहशत, रेकी की आशंका
ड्रोन देख ग्रामीणों में चिंता और डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि अगर यह ड्रोन हमले या रेकी के उद्देश्य से आया था, तो यह पूरे क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा है। बिजलीघर न केवल बिजली उत्पादन का केंद्र है, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। यदि यह ड्रोन किसी स्थानीय या पर्यटक द्वारा अनजाने में उड़ाया गया पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हथियार भेजने की आशंका
देश में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इन ड्रोन्स का इस्तेमाल सीमा पर सेना की पोजिशन जानने या फिर आतंकियों के लिए हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए किया जा रहा है।
पिछले साल राजस्थान में सबसे ज्यादा ड्रोन की घुसपैठ
रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में पाकिस्तान से लगते अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर अवैध ड्रोन एक्टिविटी के 791 केस सामने आए थे। इनमें सबसे ज्यादा राजस्थान में 782 शामिल हैं।
बाकी घटनाएं पंजाब व अन्य एरिया में हुईं। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में भारतीय सुरक्षा बलों ने कुल 237 ड्रोन मार गिराए। इनमें पांच ड्रोन युद्ध जैसी सामग्री के साथ, 72 ड्रोन नशीले पदार्थों के साथ और 161 ड्रोन बिना किसी पेलोड के थे।
राजस्थान में की थी हमले की कोशिश
मई 2025 में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान राजस्थान में ड्रोन्स से हमले की कोशिश की थी। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर से लगती सीमा पर उस दौरान पाकिस्तान ने बड़ी संख्या में ड्रोन भेजे थे।
जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने आसमान में मार गिराया था। दरअसल, पाकिस्तान के बड़े एयरबेस और आतंकी ठिकानों को राजस्थान से ही टारगेट बनाया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान राजस्थान से लगते बॉर्डर को ज्यादा टारगेट कर रहा है।

Join Whatsapp