Gold Silver

बीकानेर में फिर फैली ड्रोन की अफवाह, लगो में भय का माहौल,पढ़ें खबर

बीकानेर में फिर फैली ड्रोन की अफवाह, लगो में भय का माहौल,पढ़ें खबर

बीकानेर। शनिवार रात बीकानेर में एक बार फिर ड्रोन जैसी लाइटें दिखाई देने की खबर से दहशत फैल गई। यह घटना कोड़मदेसर क्षेत्र की है, जहां ग्रामीणों ने देर रात आसमान में चमकती हुई लाइट देखी। देखते ही देखते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और कुछ लोगों ने इसे पाकिस्तानी ड्रोन बता डाला, जिससे पूरे शहर में खलबली मच गई।

स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लोगों ने घबराकर पुलिस को फोन करने शुरू कर दिए। मगर बाद में जांच में सामने आया कि यह कोई ड्रोन नहीं बल्कि एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट्स हैं, जो कि आसमान में उस समय नजर आती हैं।

स्टारलिंक सैटेलाइट पृथ्वी से लगभग 550 किलोमीटर ऊपर की लो अर्थ ऑर्बिट में घूमते हैं और इनकी गति लगभग 450 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है। ये एक साथ कई देशों में इंटरनेट कवरेज प्रदान करते हैं। वर्तमान में स्टारलिंक के पास 7,000 से ज्यादा सैटेलाइट्स हैं, जो भविष्य में बढ़कर 40,000 तक पहुंच सकते हैं। भारत में भी इन सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट सेवा जल्द शुरू होने वाली है।

इस घटना के समय पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी भी अपने फार्म हाउस पर मौजूद थे। उन्होंने जब आसमान में यह रोशनी देखी तो तत्काल आईजी ओमप्रकाश को सूचित किया। इसके बाद पुलिस, आर्मी और इंटेलिजेंस एजेंसियां भी सतर्क हो गईं, लेकिन जांच में स्पष्ट हुआ कि यह सिर्फ स्टारलिंक सैटेलाइट था।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भयभीत न हों और ऐसी घटनाओं की जानकारी मिलने पर अधिकारिक पुष्टि का इंतजार करें, ताकि अफवाहों से बचा जा सके।

 

Join Whatsapp 26