Gold Silver

जिस जेल में लॉरेंस का भांजा, मूसेवाला और गोगामेड़ी के हत्यारें बंद, उस जेल में मिला ड्रोन, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल के कैंपस में सोमवार को ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया। सफाई कर्मी ने इसे कैंपस के एक कोने में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद जेल प्रशासन को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर जेल सुपरिटेंडेंट मौके पर पहुंचे और सिविल लाइन थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जेल प्रशासन की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ के अनुसार सफाईकर्मी को जेल कैंपस में यह ड्रोन सोमवार सुबह 11 बजे मिला था। उच्च अधिकारियों को ड्रोन के बारे में अवगत करवा दिया गया है। ड्रोन सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले की शिकायत भी थाने में दे दी है। ड्रोन जेल में कैसे पहुंचा इसे लेकर पुलिस जांच करेगी।

गोगामेड़ी-मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी इसी जेल में

हाई सिक्योरिटी जेल में लगभग 88 सेल्स हैं। इसमें सभी हार्डकोर अपराधियों को रखा जाता है। वर्तमान में करीब 145 हार्डकोर अपराधी को रखा गया है। किसी की भी हरकत संदिग्ध होती है तो सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया जाता है। अंदर ही अंदर सेल्स को भी बदला जाता है। ये अपराधी अंदर समूह में रहते हैं। लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन थापन, जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग का आरोपी रितिक बॉक्सर, गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी रोहित राठौड़, नितिन फौजी और मूसेवाला हत्याकांड में शामिल कपिल पंडित भी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं।

Join Whatsapp 26