Gold Silver

हथियारों और हेरोइन सहित भारतीय सीमा में मिला ड्रोन, डेढ़ किलो हेरोइन, आठ राउंड कारतूस और पिस्टल मिली

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर इलाके के गांव एक एक्स में रविवार सुबह खेत में ड्रोन मिला। इस ड्रोन के साथ करीब डेढ़ किलो हेरोइन, आठ राउंड कारतूस और एक पिस्टल मिला है। बीएसएफ को इलाके के एक खेत में ड्रोन के साथ पैकेट पड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर बीएसएफ ने पैकेट और ड्रोन को कब्जे में लिया। दरअसल, गांव एक एक्स के खेत में किसानों को रविवार सुबह एक ड्रोन नजर आया तो उन्होंने इसकी सूचना बीएसएफ को दी। इस पर बीएसएफ ने ड्रोन कब्जे में लेकर इसके साथ जुड़े पैकेट खोले तो इसमें डेढ़ किलो हेरोइन, एक पिस्टल, आठ राउंड कारतूस मिले। श्रीकरणपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इलाके के खेतों में हेरोइन और हथियार लेने आए तस्करों की तलाश की गई लेकिन बीएसएफ और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। अधिकृत सूत्रों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ड्रोन के साथ हथियार और हेरोइन बरामद हुए हैं।

Join Whatsapp 26