
तीन महीने में तीसरी बॉर्डर एरिया पर फायरिंग कर ड्रोन को नष्ट किया






श्रीगंगानगर। राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार ड्रग्स स्मगलिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्मगलर ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीकानेर से लगते बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने तस्करों की ऐसी एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है। तीन महीने में तीसरी बॉर्डर एरिया पर फायरिंग हुई है।
मंगलवार सुबह जवानों ने फायरिंग कर ऐसे एक ड्रोन को नष्ट किया है। इस ड्रोन से करीब तीन किलो हेरोइन मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब दस करोड़ रुपए बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों बीएसएफ को इनपुट मिला था कि पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन से ड्रग्स पहुंचाई जा रही है। इसी कारण पश्चिमी राजस्थान के बॉर्डर पर अलर्ट बढ़ाया गया था।
मंगलवार सुबह के.के. टीबा पोस्ट पर तड़के जवान चौकसी कर रहे थे। इसी दौरान एक ड्रोन नजर आया, जिसे फायरिंग करके नष्ट किया गया। फिलहाल एजेंसी ने पूरे एरिया को सीज कर दिया।
बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे हैं। आसपास के एरिया में जांच की जा रही है।
तस्करों को दबोचा
डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया- बीएसएफ को जानकारी मिली थी कि तस्कर गांव में आए हुए हैं। ऐसे में जी ब्रांच और बीएसएफ सतर्क थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही आज सुबह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन ने बॉर्डर क्रॉस किया तो मौके पर तैनात बीएसएफ के जवान हैड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और संदन नाजर ने ड्रोन पर फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुन पीछे से जी ब्रांच भी अलर्ट हो गई। इसी दौरान कंसाइनमेंट लेने वाले तस्कर हेरोइन उठाने लगे तो बीएसएफ के जवानों ने फायर किया। दोनों को हेरोइन समेत दबोच लिया।


