
डीआरएम ने की व्यापारियों से मुलाकात,समस्याओं पर गहनता से किया मंथन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया । इसमें मनीष पाटीदार -एचएमईएल आशीष ठाकुर-अम्बुजा सीमेंट,भोज राज-फेगमिल,जिप्सम,प्रवीण वर्मा-जिंदल स्टील,जीवन राम-प्राइवेट फ़ूडग्रेन,श्रीबिजयनगर,नागपाल,प्राइवेट फ़ूडग्रेन, श्रीविजयनगर,माधव लखोटिया-जिप्सम व विमलेश,राजकुमार गुड्स ट्रांसपोर्ट्स-क्ले, सहित कुल आठ व्यापारियों ने भाग लिया। माल यातायात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस मीटिंग में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र पर आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए सुझाव पेश किए। इस अवसर पर मीटिंग में व्यापारियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इन सुझावों पर सकारात्मक समाधान करने का पूर्ण विश्वास दिलाया। व्यापारियों को अधिक से अधिक माल रेलवे यातायात से भेजने के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर निर्मल कुमार शर्मा,अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन),अनिल रैना वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक,जयप्रकाश,वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक,वरि.मंडल यांत्रिक अभियंता(सीडब्ल्यू), वरि.मंडल वित्त प्रबंधक,मंडल वाणिज्य प्रबंधक,सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक-प्रथम एवं संबंधित रेलकर्मी उपस्थित रहे।


